Attitude Shayari in Hindi
- faga77
- Feb 20, 2019
- 2 min read

सुन तु 👦 तारीफें करेगा और मैं 👧 पट जाऊँगी, बेटा इतनी भी सीधी नहीं ❌ हूँ मैं !!
ईस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहि चल सकती, तो फिर दूश्मन कि हैसीयत ही क्या है..
तू वो ज़ालिम है जो दिल में रह कर भी मेरा न बन सका… और दिल वो काफिर जो मुझमे रह कर भी तेरा हो गया..
सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से , सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है
बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती..
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में, तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से ..
अरे पगली ये तेरा चेहरा है या केले का छिलका, देखते ही अपना दिल फिसल गया..
उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से… अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए।
फालतू मैं सुनता नही किसी से, चाहे कोई कितना भी खास हो…दब के रहना सीखा नही किसी से, चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश क्यों ना हो 😉😎
पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम…..कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी …!
वो आइ और बोली, भूल जाओ हमे!, हम भी नवाब थे कह दिया, कौन हो तुम..!
अगर अच्छे से जीना चाहते हो तो पहले अपने रिश्तेदारों को block करो
इस तरह जीते है, हम कि लोग हमे कहते है, यार Ek दिन तो जीने दे तेरे साथ..
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर, अक्सर बाझी घुमा देती है..
आज तक ☝ ऐसा माँय का लाल 👤 पैदा नहीं हुआ, जो मुझे 👦 Challange करे 😌 ओर मुझसे जीत जाएँ..
ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती , ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा…..तो हम तुमसे नही…. तुम हमसे मोहब्बत करते
कितने पहलवान पछाड़े है ख्वाहीशो के, जिन्दगी तेरे इश्क ने हमे सुल्तान बना दिया..
हम मोहब्बत में no.1 तो attitude में star है…….. फिर सामने हुस्न की मलिका हो या दुश्मन सब अपने ही fan है 😏
किसीकी क्या मजाल जो खरीद सकता हमको, वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के..
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ
लोगों के माँ बाप के पैसों से Ego भर जाता हैं, पर मुझे मेरे माँ बाप के संस्करो से Attitude बहार निकलता हैं..
Pagli मैरा Introduction माँग रही है, मै वो ही हु जो कही भी जाये तो लङकीया चिल्लाती है, Oh Boy Oh Boy You Are My Soft Toy..
दिखाकर Attitude कर दिया Block उसने चन्द मिनटों में ,वक्त ले रहा है हिसाब मेरी जुदाई का अब उससे दिन और घन्टों में
मुझसे ‘नफरत’ तभी करना जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो, तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो..
शेर को जगाना और, हम को सुलाना किसी के बस मै नही..
पुलिस कि हटती तो सबकी फटती है, लेकिन जब मेरी फोटो Whatsapp पे डलती है, तो अच्छे अच्छो की जलती है..
Comentários